#અમારી_સાદગીમાં_જ_અમારી_ફેશન_છે , #અમે_જેવા_છીએ , #એવા_જ_ગજબ_ના_છીએ...

अपनी "आत्मा" को कभी मत बेचिए,
यही एकमात्र चीज़
है जो,
आप संसार में लेकर आए थे और
यही चीज़ है जो जाते
समय लेकर
जाएंगे!
"जय श्री कृष्णा"
🙏सुप्रभात🙏

-SMChauhan

Read More

है जुस्तजू जिसकी इशारों में उसे लिखता हूं,
लफ्ज़ नींदों में छुपाकर ख्वाबो में उसे पढता हूँ।

-SMChauhan

हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा.!

-SMChauhan

किसी की बंदिश में बंध नहीं सकता,
इश्क होता है बेपनाह खुद में...

-SMChauhan

दिन भर भटकते रहते हैं,
अरमान तुझसे मिलने के,
न ये दिल ठहरता है,
न तेरा इंतज़ार रुकता है।

-SMChauhan

महसूस किया जाने वाला इश्क़,
छुये जाने वाले इश्क़ से ज्यादा
असरदार होता हैं.!

-SMChauhan

कुछ लोग आंख में गिरे कंकड़ की
तरह होते
हैं,
जो "चुभते" भी रहते हैं और हम
उन्हें निकाल भी
नहीं पाते
हैं!
"जय श्री कृष्णा" 🙏सुप्रभात🙏

-SMChauhan

Read More

"गरीब" रहोगे कोई "ध्यान" नहीं देगा,
"मेहनत" करोगें तो सब "हंसेंगे",
जब "कामयाब" होगें तो सब "जलेंगे "।
Jay Shree Krishna 🙏 सुप्रभात🙏

-SMChauhan

Read More

जख्म कहां कहां से मिले है, छोडो इन बातो को,
जिंदगी तु तो ये बता,
कि सफर कितना बाकी है...

-SMChauhan

मैं लब हूँ मेरी बात तुम हो ,
मैं तब हूँ , जब मेरे साथ तुम हो...

-SMChauhan