Hindi Microfiction videos by Prabodh Kumar Govil Watch Free

Published On : 04-May-2019 12:37pm

677 views

"सब से कहा जाता था कि काम करो,काम करने से ही प्रॉफिट या मुनाफा होगा पर हम अगर काम करते तो प्रॉफिट घट जाता था, मुनाफा तभी होता था जब हम कुछ न करें।"
न जाने क्या सोच कर सरकार ने बैंकों में हिंदी अधिकारियों को भर्ती किया था? हमारे काम करने का मतलब होता था कि हम उनके काम की गति धीमी कर दें, उनका स्टेशनरी खर्च बढ़ा दें, उनके लिए कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करना मुश्किल कर दें।
समझ में नहीं आता था कि हम क्यों थे?

0 Comments