Harsh Parmar

Harsh Parmar Matrubharti Verified

@harshparmar8722

(233)

15

20.6k

79.1k

About You

Song writer gujarati Hindi nd Rajsthani story writer nd reading books Nature lover

अब ज़िन्दगी से कोई शिकायत नहीं हैं,
फिर लोगो से क्या शिकायत होंगी मुझे.!!!

शायर " हर्ष "

ए ज़िन्दगी थोड़ा सा सब्र करले,
तुजे तो में बाद में जी लूंगा,
पहले खुदको जी लेने दे.!!!

शायर " हर्ष "

जल, जम़िन और जंगल के लिए लड़ने वाले धरती आबा जननायक क्रांतिकारी बिरसा मुंडाजी के शहादत दिवस पर सत् सत् नमन 🙏🙏

जय जोहार ~ जय बीरसा ~ जय भीम

Read More

પોતાના જલ, જંગલ અને જમીન ના રક્ષણ માટે ૨૪વર્ષની યુવાવયે અંગ્રેજો, ઈસાઈ મિશનરીઓ, સામંતો, જમીનદારો સામે ઉલ્ગુલાન ની હુંકાર ભરી સમસ્ત આદિવાસી સમાજને એકજૂટ કરનાર મહાન બહુજન જનનાયક ધરતી આબા બિરસા મુંડાજી ના શહાદત દિન નિમિતે શત શત નમન.💐

Read More

तूफान के बाद ही बारिश आति हैं,
बारिश के बाद तूफान कभी नहीं आता हैं.!!!

शायर " हर्ष "

epost thumb

यह तस्वीर तो याद होगी। इसे नाम दिया गया था "The vulture and the little girl" इस तस्वीर में एक गिद्ध भूख से मर रही एक छोटी लड़की के मरने का इंतज़ार कर रहा था। इसे एक साउथ अफ्रीकन फोटो जर्नलिस्ट केविन कार्टर ने 1993 में सूडान के अकाल के समय खींचा था और इसके लिए उन्हें पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। लेकिन कार्टर इस सम्मान का आनंद कुछ ही दिन उठा पाए, क्योंकि कुछ महीनों बाद 33 वर्ष की आयु में उन्होंने अवसाद से आत्महत्या कर ली। क्या हुआ ? दरअसल जब वे इस सम्मान का जश्न मना रहे थे तो सारी दुनिया में प्रमुख चैनल और नेटवर्क पर इसकी चर्चा हो रही थी। उनका अवसाद तब शुरू हुआ, जब एक 'फोन इंटरव्यू' के दौरान किसी ने पूछा कि उस लड़की का क्या हुआ ? कार्टर ने कहा कि वह देखने के लिए रुके नहीं क्यों कि उन्हें फ्लाइट पकड़नी थी इस पर उस व्यक्ति ने कहा, *"मैं आपको बता रहा हूँ कि उस दिन वहां दो गिद्ध थे जिसमें एक के हाथ में कैमरा था।"*

इस कथन के भाव ने कार्टर को इतना विचलित कर दिया कि वे अवसाद में चले गये और अंत में आत्महत्या कर ली। कार्टर आज जीवित होते अगर वे उस बच्ची को उठा कर यूनाईटेड नेशन्स के कुपोषण सेन्टर तक पहुँचा देते जहाँ पहुँचने पर उसे जीवन दान मिल जाता। अतः किसी भी प्रोफेशन में आप कुछ भी पोज़िशन प्राप्त कर लें, लेकिन आप मे मानवता नही तो सब कुछ व्यर्थ है। आप में मानव है तो मानव होने का परिचय दें।🙏

Read More

मतलबी दुनियां के मतलबी लोग हैं जनाब,
आज आपको मतलब से याद कर रहे हैं,
कल किसी और को मतलब से याद करेंगे,
अपना मतलब पूरा हो जाने के बाद भूल जायेंगे.!!!

शायर " हर्ष "

Read More

Happy mother's day ♥️

" मां तो मां होती हैं "

खुद ताप में तपती है और अपने बच्चो को छाव में रखती हैं,
खुद भीगे हुए कपड़े में सोती हैं और अपने बच्चो को सूखे में सुलाती हैं,
मां तो मां होती हैं,
बच्चे को ठोकर लगके गिर जाता हैं तब अपने सीने से लगाकर बच्चे को शांत करती हैं,
कभी अपने लिए नहीं जिए बच्चो के लिए पूरी दुनिया से लड़ लेती हैं,
मां तो मां होती हैं,
दुनिया में एक मां ही ऐसी है जिसके लिए जितना भी लिखूं कम लगता हैं,
कुछ लोगो के पापा नही होते है तब मां उसकी सारी परवरिश और सहारा बनती हैं,
लोग हर साल मदर्स डे मनाते हैं पर मेरे लिए तो हर दिन मदर्स डे हैं,
मां तो मां होती हैं ♥️

शायर " हर्ष "

Read More

फर्क बहुत है तेरी और मेरी तालीम में,
तूने उस्तादो से सिखा है और मैने हालातों से.!!

अज्ञात शायर " हर्ष "

सोचा था ज़िन्दगी हालातो के साथ बहुत खेलती हैं,
पर यहां तो लोग भी हालातो के साथ खेलके चले जाते हैं.!!!

शायर " हर्ष "

Read More