AJ Aishwarya

AJ Aishwarya

@aj.aishwarya


About You

I don't write poetry, because I live it, where every line is an attempt to bring a change, as that's what writers are meant for :). After the journey through endless Kavi Sammelans, expressing views on All India Radio, and receiving local and state awards for various poetries and pieces of work, now I am excited for this thrilling journey on Matrubharti ready to encounter breathtaking pieces of literature! Let's make this community of passionate writers into a big nation of thoughts.#AjAishwarya

हक और जिम्मेदारियो की बातो का शोर तो हम, हर दिन युही मचाते है,
चलो आज एक दिन, सब भूल, अपने देश की सफलता को मनाते है,
प्यार तो पहले से ही बेइंतेहा है, आज कुछ लम्हो के लिए वो जताते है,
साथ मिलकर, सोने की चिड़िया को, सम्मान से फिरसे सजाते है।

हा माना की हम रोज़ तो किसीको अपना प्यार जताते नही है। हम तो मा को भी काहा रोज़ "I love you" कहते है? पर वो प्यार तो रहता ही है, उसे कोई छीन नही सकता। लेकिन फिर भी एक "mother's day" तो होता ही है। साल का वो एक दिन जब हम वो अंदर छुपाया हुआ प्यार जताते है। तो आज हमारी भारत मा का "Mother's day"है। और इसलिए ही, मैं आप सबको " प्रजासत्ताक दिवस " की नही, "मातृदिवस" की शुभकामनाएं देना चाहती हु।

Happy Mother's day to all of you !
Jai Hindi.... ?

Read More

हम मिलेंगे दुनिया के उस पार, जहां समाज की बेड़िया हम पर बांधी नही होंगी,
जहा हर शक की नज़र से बरस रही आंधी नही होगी,
जहा खुदको मॉडर्न सोसाइटी कहकर ,हमें बदलने की कोशिश नही होगी,
जहा समाज के रिवाज़ों के नाम पर हमें दुर् करनेकी साज़िश नही होगी,
जहा हमारी ज़िन्दगी का गाना हम लिखेंगे, और बनाएँगे अपनी कोई धुन,
हम मिलेंगे दुनिया के उस पार, जहा मैं हु एक लड़की और, एक लड़की हो तुम!


ભારત નો એક એવો દિવસ જ્યારે વરસાદ પડ્યા વગર બધે ઈન્દ્રધનુષ દેખાયા હતા!!
Sep 6, 2018

Read More