Vaidehi Vaishnav Vatika

Vaidehi Vaishnav Vatika Matrubharti Verified

@vaidehivatika101740

(176)

61

65.6k

138.6k

About You

Hey, I am on Matrubharti!

गुलाबी शहर की गुलाबी यादें 💕
#pinkcity (Jaipur)

epost thumb

जय श्री महाकाल🌹
#महाकाललोक

epost thumb

हरे कृष्ण 🌹
#किपलिंगलॉज (रणथम्भौर)

epost thumb

सभी प्रिय पाठकों व मातृभारती का आत्मीय धन्यवाद। ❤️

पता नहीं क्यों लोग आज के दिन को ब्लैक डे कह रहे हैं। इस तरह के दिन तो ब्रिटिश सरकार के ख़िलाफ़ हुआ करते थे हम आजाद जरूर हो गए लेकिन गुलामी नहीं छोड़ी। जब भारत माता के लाल शहीद होते हैं तब वो दिन काला नहीं होता। इतिहास के पन्नो में वो दिन भी शहीदों की तरह अमर हो जाता है।
14 फरवरी के दिन ही महान देशभक्त भगतसिंह , सुखदेव और राजगुरु को फांसी दी गई थी। आज ही के दिन पुलवामा में माँ भारती के कई वीर सपूत एक आंतकी हमले में शहीद हो गए थे। माँ भारती के सभी वीर सपूतों के शहीद दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏🏻
वैदेही✍🏻

Read More

आनंद की नगरी मांडव का भ्रमण वाकई एक सुखद अनुभव रहा।
यात्रा वृतांत के साथ जल्द ही आप सबसे रूबरू होउंगी।

प्रिय मातृभारती व समस्त मित्रजन,
बहुत ही कम समय में ब्लू टिक मिलना आप सबके सहयोग व स्नेह के बिना सम्भव नहीं था। आप सबका आत्मीय धन्यवाद ।

-Vaidehi Vatika {वैदेही वाटिका}

Read More

जय श्री कृष्ण

मेरे द्वारा बनाई यह तश्वीर आप सबको कैसी लगीं ?

epost thumb

नमस्ते दोस्तों ,

सभी प्रिय मातृभारती परिवार के मित्रों को समर्पित...

ज़िन्दगी के रंगमंच में अनगिनत किरदार निभाते हैं ये दोस्त।

ज़हर से लम्हों को अमृत बना देतें हैं ये दोस्त।

तन्हा ज़िन्दगी में महफ़िल सजा देते हैं ये दोस्त।

ज़िंदगी के अशआरों से जब उदासी की महक आती हैं , तब तन्हा , बियाबान ज़िन्दगी को इत्र सा महका देते हैं ये दोस्त।

जब दर्द ज़िन्दगी के हर सहफे में नजर आता हैं , तब मरहम बन जातें हैं ये दोस्त।

दरिया सा गहरा दिल जब दर्द से भर जाता हैं औऱ दर्द छलकने लगता हैं तब दर्द की दवा बन जातें हैं ये दोस्त।

छोड़ जाते हैं जब सारे रिश्ते-नाते तब साथ निभा जाते हैं ये दोस्त।

ज़िंदगी के हर मुश्किल दौर और मोड़ पर नजर आ जातें हैं ये दोस्त।

वैदेही वैष्णव "वाटिका"

Read More