Saroj Prajapati

Saroj Prajapati Matrubharti Verified

@saroj6130

(1.3k)

137

247.9k

870.6k

About You

मैं एक प्राइमरी अध्यापिका हूं l मैं दिल्ली में रहती हूंl शुरू से ही पढ़ने, पढ़ाने में मेरी रूचि रही है l अपने मन के भावों को कविता, कहानी का रूप देने का यह मेरा छोटा सा प्रयास हैl आप सभी मेरी रचनाओं को पढ़ मेरा मार्गदर्शन करें, जिससे मेरी लेखनी को सही दिशा मिल सकेl

चाहे हो जाए कितना भी तकनीकी विकास
चाहे कर लो स्मार्ट क्लास और रोबोट का ईजाद
किंतु कोई भी तकनीक कभी नहीं ले पाएंगी
एक विद्यार्थी के जीवन में उसके शिक्षक का स्थान।।
सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🌹

-Saroj Prajapati

Read More

आज अपना भारतीय विक्रम
चंदा मामा के पास पहुंच ही जाएगा।
पहुंच चंदा मामा के पास
झटपट हम सबके संदेश उनको कह सुनाएगा।
ऐ चंदा! दुनिया के लिए होंगे तुम केवल एक उपग्रह
लेकिन हम भारतीयों के तुम रिश्तेदार पुराने हो।
बच्चे कहते तुमको मामा, बहनों के तुम भाई हो।
ऐ चंदा! ये बता, करवा चौथ ईद पर तू
क्यों इतने नखरे दिखलाता है।
वैसे तुम्हारी खूबसूरती की देते सभी मिसाले
लेकिन कोई तुझमें दाग बताता है।
देखने का सबका है अपना अपना नजरिया
जो जिस नजर से देखे तुझको तू उसे वहीं नजर आता है।
ऐ चंदा! अब तक था तू केवल किस्से कहानियों में
आज हमारे चंद्रयान ने तेरी हकीकत से हमें रूबरू कराया है।
दिल चाहता है उस मंजर की मैं भी एक गवाह बनूं
पहुंच तेरी सतह पर मैं भी तुम दोनों की गुफ्तगू सुनूं।।
सरोज ✍️

-Saroj Prajapati

Read More

इतना भी आसान नहीं
कहना किसी को अलविदा
चाहे वो निर्जीव वस्तु हो या इंसान।
वर्ष 2022 कहने को है एक साल
लेकिन इस एक वर्ष में इसने हमें दी
365 दिन अपनों संग जीने की सौगात।
कई बार गम में आंखें जब डबडबाई
अगले ही पल देकर खुशियां की वजह
तुमने कर दी उसकी भरपाई।
ऐ जाते हुए वर्ष! मुझ पर तेरी नेमतें नहीं है कम
कैसे करूं मैं तेरा शुक्राना
दिया तूने मुझे खट्टे मीठे अनुभवों का अनमोल खजाना।
लेकिन यही है इस प्रकृति का नियम
जो आया है आज, वो जाएगा कल
जाने वाले की बस यादें रह जाती है,यह सत्य है अटल।।

-Saroj Prajapati

Read More

मत रखो दिल पर ज्यादा बोझ
समय रहते मन की गांठें खोल
अपना होगा तो समझ ही जाएगा
वरना दिखावटी अपनों की
भीड़ से एक कम हो जाएगा।

-Saroj Prajapati

Read More

प्रयत्न रूपी चाबी से आज नहीं तो कल
सफलता रूपी ताला खुल ही जाएगा
बस थामकर रख धैर्य और संयम का हाथ
परिश्रम तेरा जरूर रंग लाएगा।।

-Saroj Prajapati

Read More

दुनियादारी की समझ किसी किताब को पढ़कर नहीं
अपितु जिंदगी में मिले विभिन्न अनुभव से आती है।।

-Saroj Prajapati

कुछ शौक पालिए थोड़ा शौकीन बनिए
अपने ख्वाबों में हकीकत के रंग भरिए
टूट जाए कब सांसों की डोर इससे पहले
अपने मन की भी हर इच्छा पूरी करिए।

-Saroj Prajapati

Read More

कुछ कोमल अहसास, कुछ अनकहे जज्बात
दिल पर छाया है आजकल एक अजब सा खुमार
आंखें हर पल उन्हें देखने को तरसती है
आए सामने वो तो धड़कनें बेइंतेहा शोर करती हैं
कोई कुछ तो समझाइए इस दर्द ए दिल की दवा बताइए..!!

-Saroj Prajapati

Read More

आकर्षण से शुरू हुआ प्रेम गर दिल से जुड़ जाता है
फिर दो दिलों का यह बंधन उम्र भर साथ निभाता है।।

-Saroj Prajapati