Priya Singh

Priya Singh

@priyasingh4015


About You

I am not alone, I am just in a relationship with my aloneness.

ज़िंदगी गुज़र रही है
इम्तिहानों के दौर से,
एक ज़ख्म भरता नहीं
दूसरा आने को तैयार है...!
@ priya

मैं खुश हूँ....
इसकी वजह पता नहीं....
साथ हैं लोग कई.....
फिर भी अकेली हूँ....
इसकी वजह पता नहीं....
रोती हूँ अकेले में....
सबके सामने हँसती हूँ...
इसकी वजह पता नहीं...
अपने लिए जीती हूँ....
या अपनों के लिए....
इसकी वजह पता नहीं....
मैं खुश हूँ....
इसकी वजह पता नहीं....
✍️✍️✍️.... Priya

Read More

एक जुनून सवार था....
किसी के अंदर ज़िंदा रहने का......
ज़नाब;
नतीजा ये आया की....
हम अपने अंदर ही मर गए....!!

बहुत नज़दीक आ जाते हैं वो लोग,
जो बिछड़ने का इरादा रखते हैं.........

मैं हूँ,
या मैं नहीं हूँ?
मैं जो थी, वो कब की मर गयी।
जो है, वो भी मर रही है।
पूरी हूँ, पर टूट रही हूँ।
सिमटी हूँ, पर बिखर रही हूँ।
ख़ुश हूँ, पर आँखो में आँसू हैं।
दर्द में हूँ, पर होंठो पे मुस्कान है।
मैं हूँ........
पर क्यूँ हूँ???

Read More

दुनिया में बुराई इसलिए नहीं कि बुरे लोग ज्यादा हैं.......
बल्कि इसलिए है क्योंकि अच्छे लोग खामोश है...

ख़ुदा जाने क्या गुनाह हुआ है हमसे.....
जो तमन्नाओं की उम्र में तजुर्बे सीख रहे हैं.....

दुनिया 🌍की सबसे beautiful music 🎶हमारी heartbeat 💓है.....
क्योंकि इसे भगवान 💒ने compose किया है......
इसलिए हमेशा दिल ❤️की सुनें.......

Read More

कौन कहता है वो मुझसे बिछड़ कर खुश है.......
ज़रा उसके सामने मेरा नाम लेकर तो देखो 💔💔

दोस्ती दिल से हो तो वफ़ा बन जाती है....
दोस्ती मुहब्बत से हो तो प्यार बन जाती है.....
दोस्ती अनजान से हो तो पहचान बन जाती है.....
दोस्ती अच्छे इंसान से हो तो जिंदगी बन जाती है......

Read More