Alone Soul

Alone Soul Matrubharti Verified

@njali7362

(102)

10

14.9k

61.5k

About You

इक कुड़ी जिहदा नाम मोहब्बत गुम है............................... (हमारे द्वारा बुनी गई शब्दो की माला सिर्फ कल्पनी, और मनोरंज के लिए है इसे हमारे वास्तविकता से न जोड़े)

बात इश्क़ की है,
तो क्या होश में रहूं

@njali

अपने कल को चिल्लाने के लिए आज को ख़ामोश कर रही हू मुर्शद..

......

सुनो राही
कहा है की वो जो हाथ मिला के गले लगा गए थे
हम आज भी वही खड़े है हाथ , सिमटी बाहें ले के
.......#सफरनामा 💌

Read More

लोगो को लोग मिल ही जाते है मयखाने में
हम तो आवारा थे आवारा ही रह गए जमाने में

सुनो.... कहा है
तजुर्बे से ही कहा था तुमने लोग धोखा देते है
मगर ये तो नही बताया लोगो में तुम धोखा हो

मैने खोई है अपनी हर पसंदीदा चीज
अब नए लोगों से हट के मिलता हू मैं (@njali)

मुझे पसंद है किताबो से इश्क लगाना मुर्शद
वो तेरी तरह बिखर के टूटने से शब्द नही बदला करती
......#आवारा दिल

हमको लगा हमे कोई पहचानता नहीं है
!!गालिब !!
आइना देखा तब सुकून आया

-Alone Soul

मैने करवट , बिस्तर चादर, सब बदल लिए
!! मुर्शद !!
कम्बक्त न ये काली रात जा रही हैं न ये साली याद

अरे सुनो !!गालिब!!
कहा है कि...
जो इश्क है, वो (था )हो गया
था का मतलब पता है ना तुम्हे