सोलापुर, महाराष्ट्र में एक कैथोलिक परिवार में जन्मी अम्रुता सोनी ने हमेशा ही भेद-भाव का सामना किया है। उनकी वजह से उनके माँ-बाप का तलाक भी हो गया। जब वे 16 वर्ष की थीं तो एक दिन उनकी माँ ने भी उन्हें घर से निकलने के लिए कह दिया। समाज तो छोड़ो उनके परिवार के सगों ने भी अम्रुता को दुत्कारा और लांछन लगाए। उन्होंने हार नहीं मानी और जैसे तैसे करके पैसे कमाना शुरू किया। अपनी पढाई पूरी की और आज वे सरकारी ट्रांसजेंडर अफसर हैं जो HIV पीड़ित बच्चों की और ट्रांसजेंडर्स की मदद करती हैं। इनकी जज़्बे भरी कहानी को जानने के लिए देखें यह जोश Talk। जोश Talks भारत की सबसे प्रेरणाजनक कहानियों को इकट्ठा करती हैं और उन्हें कथित करती हैं और उन्हें प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करती हैं। विविध पृष्ठभूमि के वक्ताओं को अपनी कहानियों को साझा करने के लिए आमंत्रित किया जाता है - यहाँ अपनी वे चुनौतियों पर प्रकाश डालते हैं और सफलता की यात्रा सबसे साँझा करते हैं |
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
Copyright © 2024, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.