RACHNA ROY

RACHNA ROY Matrubharti Verified

@rachnaroy7150

(1.6k)

290

723k

1.6m

About You

Hey, I am on Matrubharti! I am born and broughtup in Varanasi.I have done M.A in Psychology.Since childhood i had flare of writing short stories,poem,sairi etc,also love to drawing sketch.By profession i am a school teacher with experience of 10 yrs. Currently settled in Mumbai .Married living with husband and son.

#Divine एक ही ऐसी दिव्य शक्ति है जो ईश्वरीय शक्ति है जिसके आगे हर बुरी नजर का खात्मा होता है और फिर से एक नया दिन, नई रात,घोर अंधेरा के बाद फिर से एक चमचमाती सूर्य की किरणों से पुरा जगत जगमगाता है।
क्योंकि यहां पर जो भी होता है वो सिर्फ और सिर्फ उस ऊपर वाले की इच्छा होता है।हम सोचते रह जाते हैं क्या होगा अब । पर जो कुछ भी होने वाला होता है वो पहले से तय होता है।
ईश्वरीय शक्ति के आगे सबको नर मस्तक करना होता है। तो सम्पूर्ण विश्व के कर्ता एक है उन पर आस्था रखें और उनके दिव्य शक्ति को, उनके शक्ति को माने ।।उनकी अवहेलना ना करें।
यहां पर अवहेलना का मतलब ये भी है कि कोई छोटा बड़ा नहीं होता सबसे अच्छा व्यवहार करें।
अटल रहे अपने बातों पर वो बात ऐसी है जिससे किसी को दुःख ना पहुंचे।।
माता पिता परम पूज्य होते हैं उनकी अवहेलना ना करें।उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।
फिर देखना कि उस परम पिता परमेश्वर के घर सबके लिए समान रूप से प्यार मिलेगा।

Read More

#Divine of god

#Divine of God only I feel this

ईश्वर पर आस्था ही हमें हमारी खोज तक ले जाता है।
ईश्वरीय शक्ति पर किसी का वस नहीं चला है
छल कपट से कुछ प्राप्त नहीं किया जा सकता है।
#Divineइसलिए ईश्वरीय दिव्य ज्योति को खोजने निकल पड़े।

Read More

#Divineहमे भी बहुत शौक था दरिया ए इश्क में तैरने का, एक शख्स ने ऐसा डुबोया कि अभी तक किनारा नहीं मिला।

The word or phrase divine refers to being of such surpassing excellence as to suggest inspiration by the gods, or emanating from God, or being or having the nature of a god, or resulting from divine providence, or appropriate to or befitting a god, or devoted to or in the service or worship of a deity, or terms referring to the Judeo-Christian God, or a clergyman or other person in religious orders, or search by divining, as if with a rod.
#Divine

Read More

#DivineMusic is the divine way to tell beautiful, poetic things to the heart. ...
The true work of art is but a shadow of the divine perfection. ...
To err is human; to forgive, divine. ...
I believe nothing happens by mistake. ...
Study the past, if you would divine the future.

Read More

#Cuteness

आज का भी दिन थकान भरा, आफिस का चिक-चिक था।काम का प्रेशर और बॉस का मूड़ भी अनुकूल था।
शाम को घर आते ही सारी थकान चली गई और चहरा खिल उठा।
कल के लिए एनर्जी रिचार्ज हो गई कुछ सालों से यह रिचार्ज का सोर्स रहा।
ये कोई और नहीं मेरी छोटी सी प्यारी सी cute सी बेटी की पापा पापा बोल कर गले लगा कर बोलना पापा आप आ गए।।
यह है एक एहसास क्यूटनेस।

Read More

#Cuteness

cuteness ka matalab hota hai मासूमियत।।
एक cuteness सबके अन्दर किन्हीं ना कहीं होता है पर कोई अपने अन्दर की मासुमियत को जाहिर कर देता है और कुछ अन्दर दबा कर रख देता है पर वो किसी ना किसी तरह से अपने आंखों से और अपने बातों से अनजाने में ही अपनी मासुमियत को जाहिर कर देता है।।
cuteness एक ऐसा प्यारा सा एहसास है जो हर एक इंसान होता है।

Read More