Hindi Song videos by MRUDUL SHUKLA Watch Free

Published On : 23-Jul-2021 10:18pm

345 views

गुरु हमारे साई

तुम ही हो गुरु हमारे ओ साई (2)
जब जब मै देखू तुमको,
छबी ईश्वर की दीखे मुझको,
तुम ही हो गुरु हमारे ओ साई (2)

मन मंदिर मे है तुमको बिठाया,
नाम ईश्वर का तुने सिखाया,
तुम ही हो गुरु हमारे ओ साई (2)

राह जीवन की तूही दिखाए,
श्रदधा सबूरी दिल मे जगाऐ,
तुम ही हो गुरु हमारे ओ साई (2)

हाथ जोड़कर वंदन करु मै तुजको,
देदे ईश्वर का दीदार तू मुझको,
तुम ही हो गुरु हमारे ओ साई (2)

जव भी पुकारु सामने तु साई,
मेरे हर सवाल का जवाब तु साई,
तुम ही हो गुरु हमारे ओ साई (2)

मृदुल मन का शीश तेरे चरण मे,
बाकी जीवन अब तेरी शरण मे,
तुम ही हो गुरु हमारे ओ साई (2)

मृदुल शुक्ल (मृदुल मन)
15/07/2021

0 Comments