Hindi Poem videos by Ankit Chaudhary શિવ Watch Free

Published On : 15-Jul-2020 06:31pm

411 views

याद हर उस एक वक्त कि,
मुझे तुम्हारे और भी करीब
ले आती है ।

चाहे जितना भी क्यू ना
सोच लू तुमसे दूर रहना,
पर एक वक्त के बाद
पास आ ही जाता हूं ।

पता है तुम कभी भी
मेरी नहीं थी ,
पर यह सोचकर पूरी रात
काट लेता हूं ,
की तुम जरूर मुड़कर
देखोगी मुझे ।

तुम पास तो बहुत हो
मेरे दिल के,
पर सायद उस वक़्त तक
जब तक मेरी सांसे चल रही है ।

याद हर उस एक वक्त कि,
मुझे तुम्हारे और भी करीब
ले आती है ।

4 Comments

Related Videos

Show More