Vibhu

Vibhu

@vaibhavivaghadiyagmail.com3536


About You

Hey, I am on Matrubharti!

Nowadays I feel like this... 😃🤣

epost thumb

कुछ तो ख्वाहिश रही होगी
इन बारिश की बुंदो की भी वरना
ऐसे कौन गिरता है जमीन पर
आसमान को छुने के बाद।

अजीब सा नशा है तुझमें
हर बार इश्क सा हो जाता है।

जो कल स्कूल जाया करते थे
आज मोबाइल से पढ रहे हैं।

जो कल बिंदास घुमा करते थे
आज घरमें कैद हो कर रह गए।

जिस देश में रोज त्योहार होते थे
आज लोकडाउन से रस्ते वहां सुनसान है।

जहा सदा होते थे खुशी के पल
आज वहा गम का माहौल है।

पहले जानवर पिंजरे में कैद होते थे
आज वो आजाद और इंसान हुआ कैद है।
सब वक्त - वक्त की बात है।

Read More

शराब से ज्यादा नशा है चाय के कप में
तभी तो सुबह उठते ही तलब होती है और ना पियो तब तक आंख ही नहीं खुलती। 😃😃😆😋☕☕

Read More

Some bitter words
Can change your
Whole life...

मेरी जिंदगी की किताब के लम्हों में
आज भी तेरा नाम है उन पन्नों में।

जिंदगी मुस्कुराने लगी
जब मैं खुल के जीने लगी।
पहले बहोत जी लिया घुटन में
अब खुल कर सांस लेने लगी।
बहोत कर लिया सबके लिए
अब खुद के लिए कुछ करने लगी।
आज पता चला खुल के हसना क्या है
जब दिल खोलकर खुश होने लगी।

Read More