Prahlad Pk Verma

Prahlad Pk Verma Matrubharti Verified

@prahladverma8781

(217)

29

46.2k

215.4k

About You

मै एक छोटा सा लेखक हूं,मैंने अभी लिखना शुरू किया है वर्तमान में पोलिटिकल साइंस से MA कर चुका हूं.फिलहाल वकालत की पढ़ाई कर रहा हूं.मुझे पढ़ने व लिखने का बहुत शौक है इसलिए मैं इस एप्प से जुड़ा

आप मुझे इंस्टा पर भी फॉलो कर सकते हैं
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

I'm on Instagram as @prahlad_pk_verma. Install the app to follow my photos and videos. https://www.instagram.com/invites/contact/?i=1iwh022a9grer&utm_content=647twwc

Read More

तुम तो तोड़ दिल खुद को सिगरेट के बहाने खुद को जला लेते हों
वो लड़की तुम्हारी यादों से खुद को कैसी बचाती होगी
तुम यूं करके बेवफाई लड़कों
खुद को शराब में समा लेते हों
वो लड़की खुद को बिना पसंद के लड़के से शादी करके
उसकी बाहों में कैसे समाती होगी
किस तरह तुम जिस्म से खेल खुश हो जाते हों
वो तुम्हे चाहने वाली लड़की तुम्हारे बाद
खुद को दूसरे के साथ खुद को कैसे बचाती होगी

-Prahlad Pk Verma

Read More

तेरे होते हुए भी मैं आबाद नहीं हुआ तो
लगता हैं मेरी बर्बादी नजदीक है
,🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰
निशब्द लेखक प्रह्लाद पीके वर्मा

Read More

मेरे जज़्बात

सचाई

शाहब
शहर में आकर आवारगी
करने वाली लड़कियां
क्या जाने
उनके मां बाप ने उन्हें किस
उम्मीद से पढ़ने भेजा है
😴😴😴😴
निशब्द लेखक
-Prahlad Pk Verma

Read More

शाहब
एक सच ये भी है
सबसे ज्यादा मोहब्बत
और
सबसे ज्यादा नफरत
एक ही शख्स से होती हैं
♥️❤️♥️❤️♥️
निशब्द लेखक
-Prahlad Pk Verma

Read More

शाहब
मैं अब खुद में मस्त रहता हूं....
हर वक्त खुद में व्यस्त रहता हूं....
उस शख्स की चाहत थी पहले
अब हर वक्त राहत में रहता हूं ....
दोस्तों के साथ पूरा था पहले
अब मैं अधूरा रहता हूं...
अब कोई आए जाए
फर्क नहीं पड़ता
अब पल हर वक्त
खुद में व्यस्त रहता हूं....
♥️♥️♥️
निशब्द लेखक
-Prahlad Pk Verma

Read More

शाहब
अब उससे बात करने या उसे
देखने का भी मन नहीं करता
अब हर दफा सोच लेता हूं कि
वो शख्स अपना नहीं हैं
मोहब्बत तो दूर कि बात
अब तो दोस्ती भी नहीं है
😴😴😴😴😴😴
निशब्द लेखक
-Prahlad Pk Verma

Read More

एक तो चाय का कप
ओर
दूसरा उसका ख्वाब
पूरा होने पर मुझे
हमेशा ये ही रहता है कि काश ये कभी खत्म न हो
💥💥💥💥💥
निशब्द लेखक
-Prahlad Pk Verma

Read More