आधुनिक तकनीकों से
अब हम भ्रुण का चुनाव करते है
वंशिका को मारकर हम वंश का बचाव करते है..
चलो ये अच्छा ही है
किसी जीवन को यूं सड़क पर,
नोचने के लिए फेंक देने से,
पर जो देखा नही उसे नोचा भी गया..
काटा भी गया..
बस उसकी चीखे हमें सुनाई नही दी..
क्योंकि हमने ही तो उसकी आवाज
निकलने से पहले ही बंद कर दी..
नही नही हम कोई हत्यारे नही है,
हम आधुनिक है..

Hindi Poem by Sarita Sharma : 111382929

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now