एक शिक्षक को क्या चाहिए ? बच्चे, उन से जुड़ी मुहिम । #मुहिम_पाती_अपनों_की । इन से जुड़ने का श्रेय मिला आदरणीय अनुविभागीय अधिकारी और साहित्यकार डॉ सूरजसिंह जी नेगीजी की कहानी-कार्यशाला प्रतियोगिता को । यही से इस मुहिम से जुड़ा । जिस में कई बच्चों को पाती के लिए सम्मानित होते हुए देखने का अपना आनंद और सुख मिला । शब्द निष्ठा के संयोजक डॉ अखिलेश जी पालरिया, आदरणीय सुमन जी, आदरणीय सक्सेनाजी, आदरणीय मठपाल जी, आदरणीय मीना जी, आदरणीय कुर्मी जी, आदरणीय विमला नागला जी से मिलने का अवसर मिला। राजस्थान की मेहमान नवाज़ी की जीवन्त मिसाल आदरणीय नेगी जी और आदरणीय नागला-दम्पति के संगसाथ रह कर मंत्रमुग्ध हो गया । उस पर मंच पर मुझे सम्मानित कर के सभी ने मेरा मन मोह लिया। हार्दिक आभार आदरणीय ।

Hindi Story by ओमप्रकाश प्रकाश : 111256205

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now