हू कम्स देयर या हुकुम सदर

  • 4.2k
  • 1k

हू कम्स देयर से हुकुम सदर भाषा विज्ञान राजनारायण बोहरे अल्पसाक्षर प्रहरी सामने से आने वाले अंजान आदमी से पूछते है हुकुम सदर ? उच्चारण के संकट के कारण ही कई शब्दों का स्वरूप बदला गया होगा, यह बात मुझे आज सच प्रतीत होती है । रात के समय पहरा देते अंग्रेज प्रहरी सामने से आने वाले अंजान आदमी से पूछते थे हू कम्स देयर ? यह प्रश्नवाचक वाक्य हिंदी के अल्पसाक्षर प्रहरियों के पास आया होगा तो हुकुम सदर बन गया होगा। हू कम्स देयर का भाषाविज्ञान से हुकुम सदर पढ़ाना भाषा विज्ञान में पढ़ाया जाता है, वहां तो यह भी पढ़ाया गया