बाली सुग्रीव

  • 15.3k
  • 3
  • 4.8k

बाली सुग्रीव बाली अंगद के पिता थे! यानी वनवासियों के राज्य किष्किन्धा के राजा- बाली। बाली का राज्य था किष्किन्धा ! जामवंत जी अंगद के गुरू हैं, वे बताते हैं कि यह राज्य किष्किन्धा सैकड़ों साल पुराना है । वनवासियों के इस छोटे से राज्य की बहुत खुबसूरत सी राजधानी पम्पापुर है । लोग बताते हैं कि दुनिया के सबसे खुबसूरत मकान बनाने वाले होशियार कारीगर मय ने इस नगर की रचना की थी। पम्पापुर ऊंचे पहाड़ों के बीच बसा एक खूबसूरत नगर था, जहां अधिकांश मकान लकड़ी के बने थे या फिर