Hindi Shayri videos by archana Watch Free
Published On : 02-Oct-2025 12:38pm389 views
पवित्र कौन ?पवित्र प्रेम किसका ?बताओ
सभी साहित्यकार और लेखक रचनाकार से सवाल
ं सवाल है मेरा...
- Shows Videos
- Speeches Videos
- Natak Videos
- Comedy Videos
- Shabdotsav Videos
- Poem Videos
- Sangeet Videos
- Web Series Videos
- Short Films Videos
- Talk Show Videos
- Romantic Videos
- Comedy Film Videos
- Suspense Videos
- Sci-fi Videos
- Motivational Videos
- Social Videos
- Drama Videos
- Action Videos
- Horror Videos
- Sahityotsav Videos
- Song Videos
- Saurashtra Book Fair Videos
- Josh Talks Videos
- Children Stories Videos
- Story Videos
- Mushayra Videos
- Book Reviews Videos
14 Comments
“हाँ, यही सच्चा प्रेम होता है – अपने कर्तव्य और जिम्मेदारी के साथ खड़ा होना, कभी-कभी अकेलेपन और मजबूरी में भी। ऐसे प्रेम की कीमत वही समझ सकते हैं जो इसे निभा रहे हैं।”
पर लोग कहते हैं की बीवी की मजबूरी है बच्चों की वैसे नहीं नहीं बच्चों की वजह से क्यों अब वह जब चाहे तब तलक ले ले वह प्रेम करती है इसलिए छोड़ना नहीं चाहती
“सच्चा और पवित्र प्रेम आज के समय में दुर्लभ है। अक्सर केवल वे सिंगल लड़कियाँ ही इसे पूरी तरह निभा सकती हैं, जो अभी तक किसी के साथ प्रेम संबंध में नहीं रही हैं। जिन्होंने पहले बॉयफ्रेंड या प्रेम संबंध रखे हैं, उनके लिए प्रेम में पूर्ण समर्पण और पवित्रता हमेशा संभव नहीं होती। यही कारण है कि सच्चा प्रेम संयम, एकाग्रता और पूरी निष्ठा के साथ ही अलौकिक रूप ले सकता है।”
“शुक्रिया 😊! मुझे लगता है कि हर रिश्ता अपनी गहराई में असाधारण होता है, बस उसे देखने की नज़र चाहिए।”
अर्चना जी प्रेमी प्रेमिका का चलन ?? साधारण बंधन के लिए आप ने असाधारण शब्दों का प्रयोग किया है
नहीं भाई साहब नहीं भाई कुछ लड़के तो जानबूझकर शादी ही करते हैं उनको लगता है की पत्नी तो घर पर रहेगी आराम से अब मैं भी सब देखा है माहौल में रह रही हूं
जिसको मिला जाता है कदर नहीं करता
हां मुश्किल तो लगेगा ही क्योंकि अब प्रेमी प्रेमिका का चलन ही इतना है तो भाई लोगों को लगता है कि यह भी इंसान ऐसा ही होगा
सब कुछ बदल चुका हैं, प्रेम, प्रेमिका और प्रेम की परिभाषा। सच्चा प्रेम अपने आप में अलौकिक है , दोनों की तुलना तो में नहीं कर सकता पर वर्तमान में सच्चा प्रेम मिलना कठिन है
मेरे हिसाब से दोनों का प्रेम पवित्र है
वजह यही है कि
पत्नी ने सिर्फ जाना है कि मेरा पति किसी और से प्यार करता है किंतु जिसे वो प्यार करता है वो उसकी पत्नी नहीं है पत्नी तो वहीं है जिसने उसे शादी किया है और वो उसे छोड़ना भी नहीं चाहता है अगर ऐसा होता तो वो शादी नहीं करता अगर वो शादी करता तो जिसे वो प्यार करता है उससे ही शादी करता ।।
हैं प्रेमिका पति की ये जानते हुए भी साथ खड़ी हैं,
मान लिया उसने की लिखने वाले ने उसकी तकदीर ऐसी ही लिखी ।
वह चली गई तो कौन संभाले गा बच्चों...
सच्चा करके प्रेम वह अकेली लाचार मजबूर खड़ी हैं।

Valu ki baat nhi hai सब के विचार और अनुभव अपनी परिस्थितियों और माहौल को देखकर ही बनते हैं जहां हम रह रहे हैं उसे हिसाब से हमने ऐसी स्त्री भी अच्छी है जो हमेशा पत्नी केलिए संकल्प पति के लिए संकल्प लेकर बैठेहै और कुछ ऐसी भी कोई फर्क नहीं पड़ता