Hindi Motivational videos by ज़ख्मी__दिल…सुलगते अल्फ़ाज़ Watch Free
Published On : 15-Jun-2025 09:55am105 views
✤┈SuNo ┤_★_🦋
रिश्तों का दिखावा:
बूढ़े माँ-बाप को वृद्धाश्रम में रखने वाले
आज सोशल मीडिया में फादर्स डे मना
रहे हैं,
क्या खूब ये दुनिया है, क्या खूब यहाँ
हर रंग अपना दिखा रहे हैं,
वो बचपन की लोरी वो उँगली पकड़कर
चलना सिखाना;
अब उन यादों को भुलाकर, तस्वीरों में
मुस्कुराना सिखा रहे हैं,
जिन हाथों ने पाला-पोसा, जिन्हें अपनी
साँसों में बसाया;
आज उन्हीं हाथों को अकेला छोड़कर
फ़र्ज़ निभाना सिखा रहे हैं,
ये कैसा प्यार का नाटक, ये कैसी
झूठी रीत;
रिश्तों को तार-तार करके, दुनिया को
इज़्ज़त दिखा रहे हैं,
गरम रोटी, ठंडा पानी, वो माँ का
आँचल प्यारा था;
अब ए.सी. कमरों में बैठकर, स्टेटस
लगाना सिखा रहे हैं,
ख़ुदा से डर ऐ इंसान ये पाप तुझे खा
जाएगा;
जो घर का न हो सका, वो बाहर क्या
ईमान कमाएगा.?
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥
(खुद ही आँगन को किया वीरान, और
अब फ़ादर्स डे मना रहे हैं;
जिनको दी ठोकर बुढ़ापे में, तस्वीर
उनकी दिखा रहे हैं,)
(ये कैसे बेटे हैं, कैसी औलाद है जो
रिश्ता भूल बैठे हैं;
क़ब्र पर माँ-बाप की अब फूल नकली
चढ़ा रहे हैं,)
किया था जिन हाथों ने उँगली
पकड़कर चलना सिखाना;
उन्हीं हाथों को क्यों वृद्धाश्रम की राह
दिखा रहे हैं.?
ये कैसी सभ्यता है कैसा ये दौर, जहाँ
रिश्तों का मोल नहीं;
फ़ोन की स्क्रीन पर, प्यार का ढोंग
रचा रहे हैं,
कभी सोचा नहीं क्या उन आँखों में
जो नमी रह गई होगी;
जब दरवाज़ा बंद कर, पीछे मुड़कर
चले जा रहे हैं?
ज़िंदा रहते दी न रोटी का एक टुकड़ा
भी उन्हें;
अब पकवानों की तस्वीरें दुनिया को
दिखा रहे हैं,
समाज की ये कैसी है चाल, जहाँ
रिश्तों की नहीं परवाह;
बस दिखावे का है ये जाल, और
झूठी है हर एक आह,
शर्म आनी चाहिए ऐसी हर
इंसानियत को,
जो माँ-बाप को बेघर कर त्योहारों
की धूम मचा रहे हैं,
कल तेरा भी यही हाल होगा, जब
तेरी औलाद ये सब दोहराएगी,
कर्मों का फल यही मिलता है ये
बात क्यों भूल जाएगा.?
#𝐉𝐀𝐈_𝐒𝐇𝐑𝐄𝐄_𝐑𝐀𝐌 ..❤️
#𝗴𝕠𝕠𝗱_𝕄𝗼𝗥𝗻𝕚𝗡𝕘 ..☕️
╭─❀💔༻
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥
#LoVeAaShiQ_SinGh °
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
✤┈┈┈┈★┈┈┈┈┈━❥
रिश्तों का दिखावा:
बूढ़े माँ-बाप को वृद्धाश्रम में रखने वाले
आज सोशल मीडिया में फादर्स डे मना
रहे हैं,
क्या खूब ये दुनिया है, क्या खूब यहाँ
हर रंग अपना दिखा रहे हैं,
वो बचपन की लोरी वो उँगली पकड़कर
चलना सिखाना;
अब उन यादों को भुलाकर, तस्वीरों में
मुस्कुराना सिखा रहे हैं,
जिन हाथों ने पाला-पोसा, जिन्हें अपनी
साँसों में बसाया;
आज उन्हीं हाथों को अकेला छोड़कर
फ़र्ज़ निभाना सिखा रहे हैं,
ये कैसा प्यार का नाटक, ये कैसी
झूठी रीत;
रिश्तों को तार-तार करके, दुनिया को
इज़्ज़त दिखा रहे हैं,
गरम रोटी, ठंडा पानी, वो माँ का
आँचल प्यारा था;
अब ए.सी. कमरों में बैठकर, स्टेटस
लगाना सिखा रहे हैं,
ख़ुदा से डर ऐ इंसान ये पाप तुझे खा
जाएगा;
जो घर का न हो सका, वो बाहर क्या
ईमान कमाएगा.?
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥
(खुद ही आँगन को किया वीरान, और
अब फ़ादर्स डे मना रहे हैं;
जिनको दी ठोकर बुढ़ापे में, तस्वीर
उनकी दिखा रहे हैं,)
(ये कैसे बेटे हैं, कैसी औलाद है जो
रिश्ता भूल बैठे हैं;
क़ब्र पर माँ-बाप की अब फूल नकली
चढ़ा रहे हैं,)
किया था जिन हाथों ने उँगली
पकड़कर चलना सिखाना;
उन्हीं हाथों को क्यों वृद्धाश्रम की राह
दिखा रहे हैं.?
ये कैसी सभ्यता है कैसा ये दौर, जहाँ
रिश्तों का मोल नहीं;
फ़ोन की स्क्रीन पर, प्यार का ढोंग
रचा रहे हैं,
कभी सोचा नहीं क्या उन आँखों में
जो नमी रह गई होगी;
जब दरवाज़ा बंद कर, पीछे मुड़कर
चले जा रहे हैं?
ज़िंदा रहते दी न रोटी का एक टुकड़ा
भी उन्हें;
अब पकवानों की तस्वीरें दुनिया को
दिखा रहे हैं,
समाज की ये कैसी है चाल, जहाँ
रिश्तों की नहीं परवाह;
बस दिखावे का है ये जाल, और
झूठी है हर एक आह,
शर्म आनी चाहिए ऐसी हर
इंसानियत को,
जो माँ-बाप को बेघर कर त्योहारों
की धूम मचा रहे हैं,
कल तेरा भी यही हाल होगा, जब
तेरी औलाद ये सब दोहराएगी,
कर्मों का फल यही मिलता है ये
बात क्यों भूल जाएगा.?
#𝐉𝐀𝐈_𝐒𝐇𝐑𝐄𝐄_𝐑𝐀𝐌 ..❤️
#𝗴𝕠𝕠𝗱_𝕄𝗼𝗥𝗻𝕚𝗡𝕘 ..☕️
╭─❀💔༻
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥
#LoVeAaShiQ_SinGh °
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
✤┈┈┈┈★┈┈┈┈┈━❥
- Shows Videos
- Speeches Videos
- Natak Videos
- Comedy Videos
- Shabdotsav Videos
- Poem Videos
- Sangeet Videos
- Web Series Videos
- Short Films Videos
- Talk Show Videos
- Romantic Videos
- Comedy Film Videos
- Suspense Videos
- Sci-fi Videos
- Motivational Videos
- Social Videos
- Drama Videos
- Action Videos
- Horror Videos
- Sahityotsav Videos
- Song Videos
- Saurashtra Book Fair Videos
- Josh Talks Videos
- Children Stories Videos
- Story Videos
- Mushayra Videos
- Book Reviews Videos
5 Comments