Hindi Tribute videos by नीतू रिछारिया Watch Free

Published On : 15-Aug-2023 02:38pm

753 views

आओ उनको नमन करें, वतन पर जो कुरबान हुए
यातनाएं खाई जेल गये, पर कर्तव्य नहीं अपना भूले
हँसते हँसते वो वीर सेनानी, फांसी के फंदों पर झूले

अपनी जाँ कर दी न्योछावर, और भारत के प्राण हुए
दीप जलेंगे उनकी यादों में, जो राष्ट्र हित बलिदान हुए

वीर रक्षक भारत माता के, जो स्वतंत्रता आधार बने
सम्पूर्ण देश हो ज्योतिर्मय, उन शहीदों के सम्मानों में
आओ उनका गुणगान करें, अंतस वीणा की तानों में

सही स्वयं विषाद की पीड़ा, किन्तु राष्ट्र मुस्कान हुए
दीप जलेंगे उनकी यादों में, जो राष्ट्र हित बलिदान हुए

लेकर तिरंगा निकल पड़े वो, तूफानों से टकराने को
आहुति प्राणों की देकर, स्वतंत्रता दीप जलाने को

भारत की वसुंधरा को, सुरभित पुष्पों से सजा दिया
शौर्य पराक्रम भारत का, उन अंग्रेजों को दिखा दिया

शत शत बार प्रणाम उन्हें, वतन की जो पहचान हुए
दीप जलेंगे उनकी यादों में, जो राष्ट्र हित बलिदान हुए

सर पे बांध कफन निकले, मरने की परवाह न की
राष्ट्र हित सर्वस्व लुटाया, स्वयं की कोई चाह न की अपना घर परिवार त्याग, बसंती चोला पहन लिया
थे साहस शौर्य से ओतप्रोत, आजादी का वचन लिया

#शहीदों_को_नमन 🙇🙇

0 Comments