Hindi Poem videos by Mohit Rajak Watch Free

Published On : 08-May-2023 04:38pm

158 views

बच्चों की भावनाओं को मां-बाप नहीं समझते हैं
क्या कहेगा लोग क्या कहेंगे जमाना क्या कहेगा
इस बात की परवाह करते हैं
बच्चों की भावनाओं को मां-बाप नहीं समझते हैं
मां बाप बच्चों को पढ़ाते हैं
सपने देखने के लायक बनाते हैं
जब बच्चे इरादा कर लेते हैं ऊंची उड़ान भरने का
तो मां-बाप खुद उनके पंखों को काट देते हैं
बच्चों की भावनाओं को मां-बाप नहीं समझते हैं
सोचो अगर क्या होगा
जब कोई आपके विचारों पर प्रतिबंध लगाएगा
समाज के दायरे से बाहर सोचने पर
आपको नीचा समझा जाएगा
लोग क्या कहेंगे जमाना क्या कहेगा
जब कलेक्टर साहब का बेटा
चाय का ठेला लगाएगा
बस यही सोच के कारण मां-बाप अटकते हैं
बच्चों की भावनाओं को मां-बाप नहीं समझते हैं
एक बच्चा गायक बनना चाहता है
कोटा में यूपीएससी की तैयारी करता है
अपने पापा के सपनों को पूरा करने
कि वह बहुत कोशिश करता है
पढ़ाई में उसका मन नहीं लगता
बहुत टेंशन में रहता है
फिर एक दिन वह बच्चा निराश होकर, खुदकुशी कर लेता है
मां-बाप अपनी जिद के कारण
अपने बच्चों की जान से हाथ धो बैठते हैं
बच्चों की भावनाओं को मां-बाप नहीं समझते हैं
लोग क्या कहेंगे इसने बहुत बच्चों के सपनों को तोड़ा है
समाज में इज्जत के डर से मां बाप ने अपने बच्चों का दिल तोड़ा है
समाज के दायरे से बाहर निकलो
देखो कितना बड़ा संसार है
यदि सरकारी नौकरी ही रोजगार है
तो टाटा और अंबानी भी बेरोजगार है
इस बात को मां-बाप क्यों नहीं समझते हैं
बच्चों की भावनाओं को मां-बाप नहीं समझते...

0 Comments

Related Videos

Show More