Hindi Motivational videos by Sunil N Shah Watch Free

Published On : 30-Aug-2020 09:13am

666 views

श्री गणेशाय नम...

किसी के अरमानों को हम पंख देते हैं
किसी के इरादों में हम नहीं जान देते हैं
हर भरोसे हर कामयाबी पर हम साथ देते हैं 
लोक इसलिए हमें ईश्वर का नाम देते हैं ।

कुछ ढोल ताशे और नगारों की धुन पर हमें 
नवाजा गया अबील गुलाल के रंग के बीच हमें फूलों से सजाया गया हमारे स्थापन के पर्व पर चारों तरफ गूंज श्रीगणेशा देवा श्रीगणेशा देवा

सुंदर से पंडाल में हमें रखा गया चारों तरफ सजावटे धूप दीप और नैवेद्य की खुशबू थी
हमें लगा शायद पृथ्वी स्वर्ग सेभी सुंदर थी
हर भक्त के मन में आस्था और विश्वास के 
हमें दर्शन हुए हैं सच पूछोतो आज हमें खुद 
अपने भाग्य पर और ईश्वर होने का गर्व था  

वक्त के अनुसार हमारी भी सुंदर आरती होने
लगी भक्त दो हाथ जोड़े, अपनी ध्वनि देकर
हमें पुकार रहा था उनके मन के भीतर में रहे
ईश्वर को वह जगा रहा था हर मुश्किल हर एक
समस्या का समाधान एक उम्मीद मैं हम्ही थे

हरभक्त के मन की श्रद्धाके हर दीप में हमें थे
कहते हैं शान और शौकत दुनिया में हर एक की एक ना एक दिन तो चली जाती है समय बीत ते हुए अब हमारी विसर्जन की गड़ी आने लगी..
बड़े हो सो उल्लास से हमें नदी के उस पार ले जाया गया किसी ने पानी में रख दिया तो कोई
यूंही नदी, तालाब के किनारे पर हमें छोड़ गया

चंद पल के हम मेहमानथे ईश्वर और भगवान 
थे अब शायद हमें इसी जमीन पर पूरे साल
यूं ही रहना है ठंडी गर्मी धूप सभी हमको ही सहना हैं जिसका हमने निर्माण किया आज वही हमें विसर्जन के लिए छोड़ गया.. मत करो ओ दुनियावालों कभी  ऐसी श्रद्धा और भक्ति 
जिसमें भगवान की गरिमा को ठेस पहुंचे । 

किसी के अरमानों को हम पंख देते हैं
किसी के इरादों में हम नहीं जान देते हैं
हर भरोसे हर कामयाबी पर हम साथ देते हैं 
लोक इसलिए हमें ईश्वर का नाम देते हैं ।

Sunilkumar N Shah
(BCom,MCom,Bed,LLB,PGDCA)

सभी पढ़ने वालों को मेरा यह भाव पूर्वक निवेदन है कि आप जिसे श्री गणेश जी समझते हैं उसकी कुछ रोज पूजा करके आप विसर्जन के लिए नदी तालाब नाले में छोड़ देते हैं.. पता है उनकी बात में स्थिति क्या होती है ? आप समझ सकते हो और देख भी सकते हो.. ! अगर गणेश स्थापना तो उनका विसर्जन मत कीजिए नदी में स्नान करवा कर उन्हें वापस ले जाइए ताकि दूसरे साल भी वही गणेश जी काम में .. उनके पीछे जो किया जाने वाला खर्च कुछ गरीब अनाथ बच्चों की पढ़ाई में जा जरूरतमंदों को कुछ मदद की जाए तो जरूर से आपकी दुआ श्री गणेश जी के मन के द्वार तक पहुंच जाएगी।
।आभार।
क्षमा याचना के साथ..🙏

0 Comments

Related Videos

Show More