Hindi Poem videos by कमलेश शर्मा कमल सीहोर म.प्र Watch Free

Published On : 21-Apr-2020 01:52pm

757 views

लॉक डाउन का पालन करना ही अब सार है,
याने घर मे रहने में भलाई बाकी सब बेकार है ।

बाहर निकलना मोत को आमंत्रण है जान लो,
अपने साथ दूसरे को भी होता मरण है मान लो ।

28 दिनों तक मान लिये 12 दिन और मान लो,
भईया 3 मई तक घर ही रहना है अब ठान लो ।

समझाइश देता फिर रहा है रोज तुम्हे नगर प्रशासन,
नही माने तो प्रसादी तो देगा ही तुम्हे पुलिस प्रशासन ।

प्यार से माने तो परिवार के साथ स्वास्थ्य-मस्त रहोगे,
समझाईश को नाकारा तो भईया बहुत ही कष्ट साहोगें ।
**********कमलेश शर्मा"कमल" 21-04-20 *****

#सार

1 Comments

Related Videos

Show More