Hindi Motivational videos by Pravin Ingle Watch Free

Published On : 02-Apr-2020 08:56am

299 views

जो भी करो खुद करो,
किसी और के कहने पर,
बिना सोचे अच्छा भी करोगे,
तो क्रेडिट आपका न होगा,
और अगर बुरा हुआ तो,
खुद को ही मूर्ख कहोंगे आप,
अपनी गुणवत्ता बढाना हक है,
जिम्मेदारी और जरुरत भी है.
उपरवाले ने दिमाग जो दिया है
वो इस्तेमाल करना हमारा काम है
किसी ने लिखा, किसीने बताया,
जरुर करो लेकिन खुद परखने के बाद.....

#गुणवत्ता

0 Comments