Hindi Motivational videos by Pranjal Shrivastava Watch Free

Published On : 28-Nov-2018 11:29pm

346 views

"अफसोस जनक"
म.प्र. चुनाव
मतदान कुछ कड़वी सच्चाई-कई मतदाता मताधिकार से वंचित
वोटर लिस्ट में नाम ना होने की शिकायत को कई लेकर मतदाता परेशान, प्रांंजल श्रीवास्तव की रिपोर्ट
साकेत नगर के आर आर एल चौराहे पर बने पोलिंग बूथ पर मतदाताओं ने अनियमितता की शिकायत की।कई मतदाताओं ने समय जगत संवाददाता सुश्री प्रांंजल श्रीवास्तव को बताया कि वोटर कार्ड होने के बावजूद उनका नाम वोटिंग लिस्ट में नहीं है जिसकी वजह से वो वोट नहीं डाल पा रहे हैं जबकि वो उसी क्षेत्र के मतदाता हैं और सालों से उसी क्षेत्र में वोट डालते रहे हैं।कुछ ऐसे भी मतदाता है जिनके परिवार के कुछ लोगों का नाम तो वोटर लिस्ट में है जबकि कुछ लोगों का नाम लिस्ट में नहीं है।एक तरफ जहाँ निर्वाचन आयोग 100% मतदान की बात करता है वही दूसरी ओर ऐसी अनियमितता देखने को मिलती है कि मतदाता चाह कर भी अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पा रहा है।
28/11/18

0 Comments

Related Videos

Show More